Meerut News: मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने हथौड़ा मारकर अपनी पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी देवेन्द्र का अपनी पत्नी प्रतिमा से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वो 12 साल के बेटे के साथ पति से अलग रह रही थी. ये मामला कंकड़खेड़ा के शिवलोकपुरी इलाके का है. Uकर लिया है. 

पत्नी की हथौड़े से हत्या

खबर के मुताबिक प्रतिमा प्राइमरी स्कूल में टीचर थी. वो अपने 12 साल के बेटे के साथ पति से अलग रह रही थी, शुक्रवार सुबह भी किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद प्रतिमा ने देवेन्द्र को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात से देवेन्द्र का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने बेटे के सामने ही पत्नी के सिर पर हथौड़े से कई वार किए और फिर उसकी गर्दन चाकू से काट दी. इतना ही नहीं उसने पत्नी के मुंह पर भी हथौड़ा मारा जिससे उसके दांत टूट गए. बेटा लगातार मां को छोड़ने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन उसने एक न सुनी. 

12 साल के बेटे के सामने कत्ल

देवेन्द्र और प्रतिमा की 15 साल पहले शादी हुई थी. प्रतिमा प्राइमरी स्कूल में टीचर थी. बताया जा रहा है कि प्रतिमा देवेन्द्र के परिवार से अलग होकर रह रही थी और देवेन्द्र घर का बंटवारा होने से नाराज था. बेटे ने बताया कि आज सुबह मम्मी ने पापा को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद पापा ने हथौड़े से मां पर हमला किया और चाकू मारकर हत्या कर दी. 

पुलिस ने दी ये जानकारीएसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि देवेन्द्र का कोविड में कारोबार खत्म हो गया था जिसकी वजह से घर में कलह रहती थी. इस मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-

UP Politics: शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर आई अखिलेश की प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?

Kushinagar News: कुशीनगर के जिला अस्पताल में दिखी डॉक्टरों और स्टाफ की लेट लतीफी, दर-दर भटकने को मजबूर मरीज