Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चलती ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने देहरादून से अयोध्या जा रहे एक युवक के साथ लूटपाट करने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. जिसके बाद उसके दोनों पैरों के पंजे कट गए. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चलती ट्रेन में लूटपाट का आरोपखबर के मुताबिक देहरादून में रहने वाला राहुल नाम का युवक जनता एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान बरेली के आसपास उसे ट्रेन में बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की. राहुल ने बताया कि उसकी जेब में 20 हजार रुपये और एक मोबाइल मौजूद था. जब उसने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसके बाद उसके पैरों के दोनों पंजे कट गए. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
जीआरपी का लूट से इनकारहालांकि जीआरपी इंसेक्टर अमीराम सिंह इसे लूट की घटना मानने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल देहरादून से अयोध्या जा रहा था. वो जनरल कोच में सफर कर रहा था. उसे गर्मी लग रही थी जिसकी वजह से वो ट्रेन के गेट पर बने पायदान के पास आकर बैठ गया. इसी बीच उसे नींद आ गई जिसकी वजह से वो गिर गया और उसके दोनों पैर कट गए.