Agra Crime News: यूपी के आगरा में थाना सिकंदरा इलाके की बंशी विहार कॉलोनी के एक ऑफिस में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फेल गई. बताया जा रहा है कि मृतक योगेश मिश्रा बंशी विहार कॉलोनी में अपने घर में बने ऑफिस में यूपीएस, बैटरी और इनवर्टर का ऑनलाइन कारोबार करता था और उनके साथ ऑफिस में और भी कई सारे कर्मचारी काम किया करते थे. पुलिस को घटनास्थल से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.


मृतक की छोटी बेटी की भी हुई मौत


वहीं योगेश मिश्रा के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मनोज पाठक ने बताया कि जब सुबह वो ऑफिस पहुंचे तो उनके मालिक योगेश मिश्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला और उनकी पत्नी प्रतीची मिश्रा का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. आनन-फानन में उन्होंने इस बात की सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी. घटनास्थल के पास से ही एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें सामूहिक आत्महत्या की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने बताया कि मारुति एनक्लेव में मृतक के घर पर उनकी दो बेटियां बेहोशी की हालत में पाई गई हैं. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक की छोटी बेटी काव्या को मृत घोषित कर दिया है.  


सुसाइड नोट में लिखी ये बात


बताया जा रहा है कि मृतक योगेश एटा का रहने वाला था और आगरा में बंशी विहार में ऑनलाइन इनवर्टर, बैटरी और यूपीएस का काम करता था. पति पत्नी की मौत के बाद उसकी दो बेटियां आध्या और काव्या में से काव्या की भी मौत हो गई है. इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में प्रतीची मिश्रा के परिवार वालों का भी जिक्र किया गया है. हालांकि सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. लेकिन जिस तरह से सुसाइड नोट की भाषा सामने आई है वो कई तरह के सवाल भी खड़े कर रही है कि ये सामूहिक आत्महत्या की घटना है या किसी ने सुसाइड नोट छोडकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Viral Audio: सिपाही पर भड़के एसपी साहब, जमकर दी गालियां, बोले- भूपेश बघेल के पास जाओ मुझे...


CSBC Bihar PET 2021 Date Released: सीएसबीसी बिहार ने Forester और Forest Guard पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा का शेड्यूल किया जारी