नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मैथमेटिशन आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर 30 के बाद अब बॉलीवुड एक्टर ऋषिक रोशन आपको भगवान 'राम' के अवतार में नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक, डायरेक्टर नितेश तिवारी और रवि उदयावर की Holy Epic रामायण पर बिग बजट फिल्म बना रहे हैं। जिसमें ऋषिक रोशन को भगवान राम का किरदार अदा करने का ऑफर मिला है और उन्होंने इस ऑफर को हां भी कह दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी ये फिल्म 3डी में शूट होगी और इसको हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस रामायण में सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। प्रोड्यूसर मधु खुद दीपिका को इस फिल्म के हिस्सा बनाने की जद्दोजहद कर रही हैं।

हालांकि, अबतक फिल्म की स्टार कास्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। अगर इस फिल्म को करने के लिए दीपिका हां कर देती हैं, तो ऐसा पहली बार होगा, जब ऑडियंस दीपिका और ऋषिक को एक साथ किसी फिल्म में देखेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में ऋषिक की फिल्म वॉर रिलीज होनी वाली हैं, जबकि दीपिका फिल्म छपाक और फिल्म 83 में दिखेंगी।

यह भी पढ़ें:

नवंबर में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं वरुण धवन! कश्मीर पर सिंगर आतिफ असलम ने कही ये बात, इंडियन यूजर्स ने लगा दी क्लास