Varanasi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्‌डा (JP Nadda) की पत्नी मल्लिका नड्‌डा की चोरी हुई फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार वाराणसी से बरामद हुई है. उनकी कार कथित तौर पर दिल्ली (Delhi) के गोविंदपुरी इलाके में एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

फॉर्च्यूनर एसयूवी कथित तौर पर 19 मार्च को चोरी हो गई थी, जब इसे सर्विस सेंटर लाया गया था. चालक जोगिंदर सिंह ने कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया और वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू की. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है. दोनों फरीदाबाद के पास बड़खल के रहने वाले हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया हर बूथ पर क्या है BJP का प्लान? जानें क्या मिला है काम

इस रास्ते लाई गई थी वाराणसीपुलिस ने बताया कि वे लोग एक कार में गोविंदपुरी पहुंचे और फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट बदल दी, जिसके बाद वे उसे बड़खल ले गए. कार अलीगढ, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंची. पुलिस ने बताया कि आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड भेजने की योजना बना रहे थे. गौरतलब है कि ड्राइवर 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे गाड़ी सर्विस सेंटर लेकर गया था. सर्विस सेंटर पर खड़ी कर वह खाना खाने चला गया. जब ड्राइवर खाना खाकर लौटा तो गाड़ी वहां नहीं थी.

इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो जांच शुरू हुई. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी के जरिए पता लगाने की कोशिश की तो पता चला की दिल्ली से गाड़ी गुरुग्राम के ओर गई है. अब करीब 20 दिनों के बाद इस गाड़ी को वाराणसी से बरामद किया गया है. गाड़ी बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच और गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में यह खुलासा किया है. बता दें कि इस गाड़ी का नंबर हिमाचल प्रदेश का है.