Banke Bihari Mandir News: उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक भीड़ में दर्शन के दौरान हार्ट अटैक आ गया. गेट संख्या 1 और 2 के बीच की घटना है.जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों ने  मृत घोषित किया.


मुंबई निवासी 68 वर्षीय सुनील मग्गो का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुनील ग्रुप के साथ वृंदावन दर्शन करने आये थे. इस दौरान उनके साथ के लोगों ने मंदिर पर स्वास्थ्य सुविधाएं न होने का आरोप  लगाया. डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति की अस्पताल आने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी. मृतक की साथी प्रमिला के अनुसार मंदिर में था भीड़ दबाव जिसके चलते घुटन  हुई थी. प्रमिला के अनुसार मंदिर पर उपचार के उचित साधन नहीं थे.


इसके अलावा एक 22 वर्षीय शख्स भी भीड़ में बेहोश हो गया और उसका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मंदिर की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. 


'ED और CBI पहुंची, बाद में BJP को चंदा मिला, फिर मामला ठंडा हो गया, अब पोल खुल गई'- अखिलेश यादव