Gorakhpur News: राजनीति में सक्रिय भागीदारी और उसके बाद संवैधानिक पद की जिम्मेदारी के बाद भी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की दिनचर्या आज भी नहीं बदली है. वे गोरखपुर प्रवास के दौरान विश्वविद्यालय में टहलने पहुंचे हैं. इस  बीच उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की.


गोरखपुर के बेतियाहाता के रहने वाले शिव प्रताप शुक्ला 5 दिन के गोरखपुर प्रवास पर हैं. गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में टहलने के लिए सुबह 6 बजे पहुंचे हैं. रविवार को सुबह उन्हें विश्वविद्यालय में टहलते देखकर उनके चाहने वाले भी उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. वे जब गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक, मंत्री और राज्य सभा सांसद के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री रहे हैं, तब भी गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में टहलने के लिए आते रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की चर्चा करते हुए कहा कि सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए, और व्यायाम करना चाहिए. सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.

'पूर्व उप प्रधानमंत्री को भारत रत्न मिलने पर खुशी'
राज्यपाल ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उन्हें वो क्षण याद आता है, जब आंदोलन के दौरान विधायक होते हुए भी जेल जाना पड़ा था. जब लाल कृष्ण आडवाणी जी गोरखपुर आए थे. तो उनका स्वागत उनके आवास के पास पुष्प वर्षा के साथ हुआ था.  उन्होंने मंच से इस बात को कहा भी था, कि गोरखपुर में अभूतपूर्व स्वागत से वे अभिभूत हैं. उन्होंने कहा आडवाणी जी को भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा की कर्पूरी ठाकुर जननायक थे. लाल कृष्ण आडवाणी भी जननायक ही रहे हैं. उस समय ही उन्हें जननायक कहा गया. क्योंकि जो जनता के बीच रहता है और उनकी समस्याओं से दो-चार होता है, उसे ही जन नायक कहा जाता है.