लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इसके तहत लखनऊ नगर निगम ने सहायाता के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर कोविड मरीजों की भर्ती, उनके आइसोलेशन और चिकित्सकीय मदद के लिये कॉल कर सकते हैं.


ये नंबर हैं 6389300137, 0522-4523000 & 0522-2610145.


कोविड 19 मरीजों के लिए लखनऊ में इमरजेंसी नंबर इस तरह हैं-


1. डॉक्टर रवि पांडेय, सीएमओ कंट्रोल रूम,  7007111277, 7376019029


2. डॉक्टर अभय यादव, डीएम कोविड कंट्रोल रूम, 8787253357


3. डॉक्टर ए के चौधरी, सीएमओ कार्यालय, 9411478966


4. डॉक्टर राहुल आर्या सीएमओ कार्यालय, 9506790398


5. डॉक्टर  केके सक्सेना, सीएमओ ऑफिस, 9415109308


6. एडीएम, परिवहन, 9415005005


इन हेल्प लाइन नंबरों के अलावा सीएमओ ऑफिस की तरफ से मेल आईडी भी जारी की गई है, जिस पर कोविड महामारी से जुड़ी सहायता मांग सकते हैं. 


लखनऊ में कोरोना ने विकराल रूप धारण किया


आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है.


उन्होंने बताया कि, राज्य में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है. अब एक्टिव पेशेंट की संख्या 95,980 है. संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है. कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अबतक के सबसे ज्यादा मामले आए सामने