पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए अब एसएसपी पी रेणुका देवी ने पौड़ी जिले की जल पुलिस और जिले में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात एसडीआरएफ टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं. मूसलाधार बारिश के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है.
 
जारी है बारिश का सिलसिला 
हालात बेकाबू होता देख पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने किसी भी आपदा के घटित होने पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस को दिए हैं. जिले में भी पिछले 2 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में मूसलाधार बारिश ने अलकनंदा नदी के जलस्तर को खतरे के निशान से ऊपर बढा दिया है. 


खतरे के निशान को पार कर गई है अलकनंदा
अलकनंदा नदी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रही है जिसकी वजह से कई घाट जलमग्न हो गए हैं. एसएसपी पी रेणुका देवी ने जल पुलिस से जल स्तर को लेकर नजर बनाए रखने को कहा है तो वहीं एसडीआरएफ टीम को पूर्ण रेस्क्यू उपकरणों के साथ अर्लट रहने के लिए कहा गया है. 


लैंडस्लाइड की हुए घटनाएं 
बता दें कि, मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 536.20 मीटर पर जा पहुंचा है. वहीं, जिले में कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाओं की वजह से सड़कें भी जगह-जगह बाधित हुई हैं. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Weather: 36 घंटों से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 


हल्द्वानी: गौला नदी के पार टीले पर फंसे युवकों को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू अभियान, बच गई जान