Heavy Rain continuous in Uttarakhand: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से आफत की बारिश लगातार जारी है. आसमान से आफत के रूप में बरस रही बारिश ने राज्य में कहर मचा दिया है. तेज बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कई हाइवे और सड़कों को बंद कर दिया गया है. वहीं, बारिश से हुए हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर हालात का जायजा लिया है. उधर, मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है. 


कई सड़कें, नेशनल हाइवे बंद
उत्तराखंड में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. राज्य में 12 सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 5 नेशनल हाइवे और 7 स्टेट हाइवे को भी बंद किया गया है. प्रदेश में करीब 100 से अधिक लिंक मार्ग भी बंद हैं. चम्बा में स्टेट हाईवे 72, गोपेश्वर में जोशीमठ मोटर मार्ग स्टेट हाईवे 53 क्षतिग्रस्त है. 


मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संवेदनशीन क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को तैनात किया गया है. प्रदेश में बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.


बच्ची समेत तीन की मौत
उधर, लैंसडाउन के पास टेंट में पहाड़ी से मलबा गिरने पर हादसा हो गया है. मलबे में दबने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं. 


गृह मंत्री ने सीएम से की बात
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की है. शाह ने भारी बारिश के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली है. उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उधर, बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के चारधाम क्षेत्रों में होने के चलते सीएम ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराए जाने के निर्देश दिए. 


मुख्यमंत्री सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों और पर्यटकों के रहने और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए और इसमें कोई लापरवाही नहीं हो. उन्होंने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से खुद निगरानी करने को कहा है. 


सभी स्कूल बंद
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एहतियात के तौर पर प्रदेश में कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित हों.


गंगोत्री धाम में जबरदस्त बर्फबारी
उधर गंगोत्री धाम में जबरदस्त बर्फबारी से पारा एकदम लुढ़क गया है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद होने की खबरें भी आ रही हैं. उच्च हिमालय क्षेत्रों उपला टकनोर हर्षिल, झाला, सुखी टॉप, राड़ी टॉप, चौरंगी खाल वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है.


बर्फबारी के कारण सेब और धान की फसलों को भारी नुकसान भी पहंच रहा है. आज कल अधिकतर कास्तकारों की धान कटाई और मंडाई चल रही है. वही खराब मौसम को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत कई नेता पहुंचे


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान