उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थितियां बनी हुई हैं. कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा गिरने की वजह से रास्ते बंद हैं. इसके साथ ही नदी नाले भी उफान पर चल रह रहे हैं.
मौसम विभाग ने आज भी छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 1.30 बजे आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राज्य में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी लेंगे.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है.
छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्टराज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यहां बताया कि मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है. इस संबंध में जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि के दौरान प्रशासन को सतर्क रखने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं.
देहरादून में 12वीं तक सभी स्कूल बंद‘ऑरेंज’ अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि जिले में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में बारिश की वजह से एक दिन की छुट्टी रहेगी.
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले. बारिश के मौसम में घर से निकलने से बचे और सावधानी बरतें. बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े होने से बचे.
कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया', पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान