लखनऊ, एबीपी गंगा। सूरज की तपिश ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है. पिछले तीन दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. तापमान 42 डिग्री के पार जा पहुंचा है. इस पर मौसम वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह लू के थपेड़े परेशान करते रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत का साफ तौर पर कहना है कि दरअसल इस हीट वेव की एक बड़ी वजह पश्चिमी हवाएं हैं, जो सेंट्रल पाकिस्तान और राजस्थान से चल रही हैं.


ये हवाएं शुष्क और गर्म होती हैं और इनके चलने से ही लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. उनका कहना है कि तापमान अभी 27 मई तक इसी तरह बना रहेगा और गर्मी लोगों को परेशान करेगी. 28 मई के बाद तापमान में कुछ गिरावट दर्ज होगी. 29 मई को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ सकता है जिसमें आंधी और तूफान के साथ-साथ बारिश भी होने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी और लू से भी लोगों को राहत मिलेगी.


इससे पहले आइएमडी ने शुक्रवार को हल्की बारिश की आशंका जताई थी. जिससे लोग पूरे दिन आसमान की ओर टकटकी लगाए देखते रहे. लेकिन बारिश नहीं हुई. सुबह 9 बजे से ही तेज धूप खिल गई. दोपहर 12 बजे चिलचिलाती धूप और चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया. उधर स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि अम्फान तूफान भले ही पश्चिम बंगाल से होते हुए असम की ओर बढ़ चुका है. लेकिन इसके प्रभाव से उत्तर भारत के राज्यों आ‌द्रता का प्रतिशत बढ़ गया है। चूंकि पुरवा हवाएं निरंतर चल रही हैं। वातावरण में नमी है.


नमी का साथ पाकर धूप ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास का हीट इंडेक्स बढ़ा दिया है. इस वजह से गर्मी बढ़ रही है. हालांकि जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. यह हिमाचल और पंजाब की ओर बढ़ रहा है. जिससे नमी में बढ़ोतरी होगी. 25 से 26 मई को आंधी के साथ गरज चमक के बीच बारिश की वजह बनेगी.