UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. यहां दो सगी बेटियों ने अपने ही बुजुर्ग पिता की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. यह पूरी घटना खुले में, लोगों की भीड़ के सामने हुई, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि कई लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और कुछ ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

बेटियों ने पिता को मारे डंडे

मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिखाई देता है कि दोनों बेटियां अपने पिता को बार-बार डंडे से मार रही हैं और वह दर्द से कराह रहे हैं. भीड़ में से किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.

पीड़ित बुजुर्ग का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मारपीट करने वाली बेटियों ने आरोप लगाया कि उनका पिता शराब और अन्य नशे का आदी है. उनका कहना है कि पिता नशे के लिए अपनी जमीन और संपत्ति बेच रहा है, जिससे परिवार की हालत खराब हो रही है. बेटियों का दावा है कि कई बार समझाने के बावजूद पिता अपने गलत कामों से बाज नहीं आ रहे थे, इसलिए उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा.

वीडियो के आधार पर जांच शुरु

दूसरी ओर, इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को दो गुटों में बांट दिया है. कुछ लोग बेटियों के कदम को गलत बताते हुए इसे बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार कह रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अगर पिता वाकई जमीन बेचकर नशे में डूबे हैं, तो बेटियों की नाराजगी जायज है, लेकिन मारपीट किसी भी सूरत में सही नहीं है.

फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और कहा है कि वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी. अगर बुजुर्ग की तरफ से या किसी गवाह की तरफ से शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Video: 8 साल बाद मिला खोया हुआ बेटा, गले लग खूब रोए मां और भाई, जिसने वीडियो देखा हो गया भावुक