UP News: हाथरस डिपो की रोडवेज बस (Hathras Roadways Bus) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सेवाएं विभाग ने समाप्त कर दिया है. वीडियो में कंडक्टर महिला यात्री के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए नजर आया था. जानकारी के अनुसार 21 जून को ड्राइव प्रिंस राणा और कंडक्टर गोविंद सिंह रोडवेज की बस को हाथरस बस स्टैंड से आगरा होते हुए लखनऊ लेकर चले थे. वायरल वीडियो इसी दौरान सफर का है. लखनऊ जा रही बस के यात्री सो चुके थे. ठीक उसी समय कंडक्टर महिला यात्री के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा.


रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सेवा समाप्त
यात्रियों की नजरों से बचने के लिए कंडक्टर ने कंबल भी ओढ़ रखा था. लेकिन उसकी काली करतूत पकड़ी गई. किसी यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो बनता देख कंडक्टर घबरा गया. उसने यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. दोनों में जमकर तीखी बहस हुई. करीब 10 पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने आपत्तिजनक वीडियो का संज्ञान लेकर जांच बिठा दी.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
जांच रिपोर्ट आने के बाद आखिरकार दोनों पर गाज गिर गई. मामले में हाथरस रोडवेज का कोई अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. अलबत्ता स्टेशन मास्टर ने ऑफ दी कैमरा बताया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद एआरएम शशिरानी ने 23 जून को बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी थीं. बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में प्रेमी जोड़ी के किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो येलो मेट्रो लाइन का बताया गया. वीडियो में प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करते नजर आ रहा था. 


Chandrashekhar Azad Attack: 'चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज थे आरोपी, अचानक बनाया था हमले का प्लान'- DIG