लखनऊ: हाथरस की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई टीम हाथरस गैंगरेप मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों के परिवार से पूछताछ के लिए पहुंची है. आज आरोपियों के परिवार के लोगों से पूछताछ हो रही है. बुधवार को सीबीआई टीम पीड़िता के दो भाइयों और पिता को अपने बेस कैंप में लेकर आई थी. सीबीआई टीम ने छह घंटे से अधिक समय तक उनसे बात की और उनका बयान दर्ज किया था. बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई टीम ने उन्हें शाम को गांव वापस भेज दिया.


बता दें कि जांच लगातार जारी रहे इसके लिए सीबीआई ने अपना कैंप आफिस हाथरस में ही बना लिया है और जांच की अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है. हाथरस पीड़िता के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करने और घटनास्थल पर सीन को रीक्रिएट करने के बाद बुधवार को सीबीआई अधिकारियों ने पीड़िता के इलाज संबंधी रिकॉर्ड जुटाने के लिए कस्बे के सरकारी जिला अस्पताल का दौरा किया था.


सीबीआई टीम ने हाथरस की कथित 19 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के पिता और दो भाइयों के बयान दर्ज किए. यहां अपने एक घंटे के दौरे में सीबीआई की टीम ने अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की.


मंगलवार को भी सीबीआई की टीम ने बुलगढ़ी गांव में छह घंटे से अधिक वक्त बिताया था. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया, जहां लड़की का अंतिम संस्कार किया गया था और साथ ही लड़की के घर जाकर उसके परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए. पिछले चार दिनों से हाथरस में रह रही सीबीआई की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मामले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए हैं.


यह भी पढ़ें.

हाथरस मामला: सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से आज कर सकती है पूछताछ