UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार वैद्य को एक सड़क दुर्घटना में छह कांवड़ियों की मौत के बाद हटा दिया गया है. वैद्य को मिर्जापुर में कमांडेंट पीएसी के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह देवेश कुमार पांडे को नियुक्त किया गया है, जिन्होंने नए एसपी के रूप में पदभार संभाला है.


छह लोगों की हुई है मौत
पुलिस ने कहा कि डंपर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और फिर तीर्थयात्रियों से जा टकराया. पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छठे ने आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.कांवड़ियों ने मार्ग पर यातायात को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए पुलिस को दोषी ठहराया है.


UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट


विकास वैद्य को मिर्जापुर भेजा गया
विकास वैद्य को एसपी हाथरस से हटाकर मिर्जापुर भेजा गया है. विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. देवेश कुमार पाण्डेय फिलहाल 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात हैं. शासन की ओर से जारी तबादला आदेश में एसपी विकास वैद्य और एसपी देवेश कुमार पाण्डेय को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है.


Pilibhit News: पीलीभीत की जेल में है भूत! वायरल फोटो की पड़ताल करने मौके पर पहुंची पुलिस, सामने आया ये सच