अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे बॉलीवुड के तमाम सितारें सोशल मीडिया पर चल रहे कैम्पेन बॉयकॉट चाइना में शामिल हुए हैं। वारसी ने ट्विटर पर साझा किया कि वह निरंतर चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे हैं।



उन्होंने लिखा, "मैं सचेत रूप से हर उस चीज का उपयोग बंद करने जा रहा हूं,जो चीनी है। चूंकि हमारे यहां ऐसा कई सारी चीजें हैं, जो यहां की निर्मित है, तो इसमें वक्त तो लगेगा ही, लेकिन मैं जानता हूं कि हम एक दिन चीनी उत्पादों से मुक्त हो जाएंगे। आपको भी ऐसा करना चाहिए।"

अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन ने कहा है कि वह अब चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

रणवीर शौरी लिखते हैं, "बिल्कुल, बेशक। हैशटैगबॉयकॉटचाइना।"

हैशटैगबॉयकॉटचाइनीजप्रोडक्ट्स और बॉयकॉटचाइना का ट्रेंड उस वक्त शुरू हुआ, जब शिक्षाविद और आविष्कारक सोनम वांगचुक ने यूट्यूब पर लोगों से यह अपील करते हुए एक वीडियो साझा किया कि लद्दाख में चीन और भारत के बढ़ते तनाव के बीच वे चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें और इनका बहिष्कार करें। उनके इस नेतृत्व का बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अनुसरण किया।

बता दें कि वांगचुक की जिंदगी पर आमिर खान अभिनीत फिल्म 'थ्री इडियट्स' बन चुकी है।