✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Uttarakhand: हरियाणा पुलिस के वांछित अपराधी ने देहरादून में खुद को मारी गोली, सब-इंस्पेक्टर कर किया था हमला

दानिश खान   |  15 Sep 2025 01:27 PM (IST)

Uttarakhand News: हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को गोली मारने के आरोपी ने देहरादून में खुद को गोली मार ली. आत्मघाती फायरिंग में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर पुलिस बल

हरिद्वार में बीते दिनों हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने के आरोपी ने रविवार को देहरादून में खुद को गोली मार ली. यह घटना पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान हुई. आत्मघाती फायरिंग में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में अपने एक परिचित अधिवक्ता के घर पर छिपा हुआ था. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की, उसने खुद पर गोली चला दी. हरिद्वार से पहुंची पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही. शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से पुलिस की एक टीम हरिद्वार में एक वांछित अपराधी को पकड़ने पहुंची थी. यह आरोपी हरियाणा के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था.

हरिद्वार बस अड्डे के पास मिली थी लोकेशन

हरियाणा पुलिस को उसकी लोकेशन हरिद्वार के रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. दरोगा सुरेंद्र जब आरोपी को तलाश रहे थे, तभी उनकी नजर उस पर पड़ी. उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने लगा. कुछ दूरी पर दरोगा ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और जमीन पर गिर पड़े.

आरोपी ने दरोगा को मारी थी गोली

इसी दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकालकर दरोगा सुरेंद्र पर फायरिंग कर दी. गोली उनके पेट और कोहनी में लगी. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी ने खुद को मारी गोली

पुलिस के अनुसार, रविवार को उसकी लोकेशन देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में ट्रेस की गई. वहां घेराबंदी की गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी ने खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसके संपर्क में था और उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.

कार्रवाई पर क्या बोले देहरादून एसएसपी?

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा, "हरियाणा का एक अपराधी हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर फरार हो गया था. अपराधी को पकड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस देहरादून आई थी, पुलिस से खुद को घिरा देख अपराधी ने खुद को गोली मार ली."

Published at: 15 Sep 2025 01:27 PM (IST)
Tags: dehradun news UTTARAKHAND NEWS HARYANA NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Uttarakhand: हरियाणा पुलिस के वांछित अपराधी ने देहरादून में खुद को मारी गोली, सब-इंस्पेक्टर कर किया था हमला
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.