Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) में पटवारी पेपर लीक मामले (Patwari Paper Leak Case) को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार सरकार पर हमलावर है. हरिद्वार (Haridwar) के ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पटवारी पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है, साथ ही मांग न पूरी होने पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) को घेरने का ऐलान किया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर का कहना है कि उत्तराखंड में पेपर पर पेपर लीक हो रहे हैं. कांग्रेस इस लड़ाई को अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ने की पूरी तैयारी में है.
गिरोह को सरकार का संरक्षण- विधायककांग्रेस विधायक रवि बहादुर का कहना है कि पुरानी भर्ती की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए, इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे और विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में सीबीआई जांच की जाए. पूर्व में एसटीएफ और एसआईटी द्वारा की गई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए विधायक रवि बहादुर का कहना है कि यह कोई छोटा मामला नहीं है, बिना किसी संरक्षण के पेपर लीक नहीं हो सकता, कोई ऐसा गिरोह कार्य कर रहा है जिसको सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
निष्पक्ष जांच हो- यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षयूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर का कहना है कि, पहले भी पेपर लीक घोटाला हुआ है, कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में यह मामला उठाया. कांग्रेस ने सड़क पर इस लड़ाई को लड़ा तो सरकार मजबूर हुई और उनके द्वारा घोटाला मानकर जांच शुरू की गई. पटवारी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद कांग्रेस द्वारा लोक सेवा आयोग का घेराव किया गया. सरकार इस मामले में लीपापोती करते हुए पेपर टालने का कार्य कर रही है. हमने सरकार से मांग की थी कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक नकल माफिया सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते युवाओं को भरोसा नहीं होगा और तब तक परीक्षा नहीं होनी चाहिए. इस मामले की सीबीआई जांच हो. जब तक सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क पर लड़ेगी.
Watch: जब BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा Wrestler को जड़ दिया था थप्पड़, यहां देखें वीडियो