Uttarakhand Cyber Crime: हरिद्वार पुलिस ने फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली महिला ट्यूशन टीचर को पकड़ा है. महिला टीचर सोनिया दत्ता पर लाखों रुपये ऑनलाइन पार करने का आरोप है. आरोपी ज्वालापुर क्षेत्र में रिटायर बुजुर्ग महिला के घर बच्चे को ट्यूशन पढ़ा रही थी. यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर महिला का बड़ा बेटा बाहर रहता है. स्कूल से होमवर्क की जानकारी महिला के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आती थी. बुजुर्ग महिला को धीरे-धीरे विश्वास में लेकर टीचर ने मोबाइल का लॉक पैटर्न और कोड जान लिया.


फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली ट्यूशन टीचर की करतूत


ट्यूशन टीचर अकेली बुजुर्ग महिला का विश्वास जीतने के लिए घर के काम में हाथ भी बंटाती थी. इस दौरान महिला के एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर प्राप्त कर लिया. जानकारी होने के बाद टीचर ने डमी सिम निकलवाया. रजिस्टर्ड सिम मिल जाने और एटीएम के सीवीवी नंबर की मदद से ट्यूशन टीचर ने मोबाइल पर ई बैंकिंग सेवा चालू कर दी.


बच्चे को मिले होमवर्क का बहाना बनाकर बैंक से लिंक-रजिस्टर्ड मोबाइल को कुछ घंटे टीचर अपने पास रख लेती. डिलीवरी ब्वॉय से बात करने के लिए फर्जी आई़डी पर नया सिम लिया. डमी सिम से बुजुर्ग महिला का मोबाइल काम करना बंद हो जाता था. शुरुआत में महिला ने नेटवर्क की समस्या समझकर नजरअंदाज किया. फिर 7-8 दिन बाद भी मोबाइल चालू नहीं होने पर बड़े बेटे को समस्या बताई.


बुजुर्ग महिला के पेंशन अकाउंट से लाखों की खरीदारी


इसके बाद बेटा मां का पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचा. खुलासा हुआ कि बुजुर्ग महिला के पेंशन अकाउंट से लगभग 2 लाख 11 हजार 425 रुपये की निकासी हो चुकी है. बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई. लंबी मशक्कत के बाद पुलिस की गिरफ्त में ट्यूशन टीचर आ गई. पता चला कि महिला टीचर स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर रह चुकी है. शुरू में बुजुर्ग महिला के अकाउंट से कॉस्मेटिक सामान की खरीदी की गई.


ट्यूशन टीचर फर्राटेदार इंग्लिश में छोटे बच्चे को पढ़ाती रही. दूसरी तरफ चूना लगाने का काम ऑनलाइन जारी रहा. अब तक ट्यूशन टीचर 20 हजार का कॉस्मेटिक सामान, लगभग 70 हजार का लैपटॉप, 25 हजार का ब्रांडेड कपड़ा, 90 हजार की सोने की चेन ऑनलाइन मंगा चुकी थी. ट्यूशन टीचर ने बताया कि बेटे का पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में चयन हो गया था. उसने 7.50 लाख रुपये के एजुकेशन लोन के ई स्टांप पेपर की बुजुर्ग महिला के अकाउंट से ऑनलाइन खरीदारी की. सोनिया दत्ता के बुर्के में सुनार की दुकान पर जाने का भी खुलासा हुआ. 


Bareilly: बरेली में स्मैक तस्कर शराफत हुसैन की 131 करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान और शो रूम भी शामिल