हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने मंगलवार को कुंभ हेल्पलाइन नंबर 1902 की शुरूआत की जिसके माध्यम से देश-प्रदेश के लोग कुंभ मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारियां एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे. कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से श्रद्धालुओं को रुट प्लान, डाइवर्जन, पार्किंग, निकटवर्ती घाटों, पंजीकरण प्रक्रिया, कोविड-19 दिशानिर्देश, स्वास्थ्य सुविधाओं और हरिद्वार के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी.


कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर पुलिसबल के दो उपनिरीक्षक और 12 हेड कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को 24 घण्टे कुंभ से संबंधित आवश्यक जानकारियां देंगे.


हरिद्वार में कुम्भ का रंग चढ़ने लगा है


बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ का रंग चढ़ने लगा है. अखाड़ों के शिविर के साथ ही शंकराचार्य नगर में दो पीठों की धर्मध्वजा स्थापित हो गई है. मंगलवार को चंडी टापू पर पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्मध्वजा की स्थापना की गई. कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ ही कई साधु संतों ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और धर्मध्वजा स्थापित की.


यह भी पढ़ें-


VC के बाद अब योगी के मंत्री को हुई अजान से दिक्कत, बोले- पूजा करने में होती है समस्या



यूपी में 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब, बेचने और स्टॉक रखने की भी लिमिट तय