UP News: हरिद्वार (Haridwar) के जिला कारागार (District Jail) को वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य एक आदर्श जेल बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसी सिलसिले में अब जिला कारागार में बंद कैदी भी अध्यापक बन गए हैं. इन दिनों जिला कारागार में दोपहर के समय 3:00 से 4:00 बजे कैदी अध्यापक बनकर दूसरे कैदियों को पढ़ाते हैं. जरूरत पड़ने पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की मदद भी लेते हैं. इस स्कूल में कैदियों को स्वेच्छा अनुसार अपना विषय चुनने का भी अधिकार है. इस स्कूल में शुरुआत भी प्रेयर करके ही की जाती है और समापन राष्ट्रगान गाकर किया जाता है.


कैदियों को सुधारने के लिए शुरू की क्लास


जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि बंदियों को किस तरह से सुधारा जाए और एक नए जीवन की शुरुआत कराई जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं. इसी कड़ी में हमने जेल में एक पाठशाला का आयोजन किया था जो कि काफी सफल रहा. जिसके बाद हमने प्रतिदिन यहां पर दोपहर के समय 3:00 से 4:00 बजे एक पाठशाला का आयोजन कराने का निर्णय लिया जिसमें जेल में बंद कैदी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.


Uttarakhand High Court का सरकार को निर्देश, कहा- 6 महीने के अंदर सभी नगर पालिका में बनाएं इलेक्ट्रिक शवदाह गृह, मांगी रिपोर्ट


10 कैदियों को मिली पढा़ने की जिम्मेदारी


जिला कारागार में इस वक्त करीब 200 से ज्यादा अधिक कैदी पढ़ाई कर रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया, 'हमारे पास लगभग 10 से ज्यादा कैदी ऐसे हैं जो कि इन्हें पढ़ा लिखा रहे हैं. इस पाठशाला में सब अपनी इच्छा अनुसार विषय चुनते हैं. सप्ताह के एक दिन हम सामाजिक ज्ञान की भी क्लास रखते हैं.' जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में कैदियों को  अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा भी पढ़ाई जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, UPCA के अधिकारी नहीं दे रहे जवाब, जांच का आदेश