Uttarakhand News: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में हर की पौड़ी कॉरिडोर (Har Ki Pauri Corridor) बनाया जाना है. हर की पौड़ी कॉरिडोर के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई. सरकार की तरफ से कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति भी कर दी गई है. आज (शनिवार) डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों और कंसल्टेंसी फर्म की मीटिंग ली. मीटिंग में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, नगर निगम, पेयजल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए. पहले चरण में कंसल्टेंसी फर्म ली एसोसिएट्स को हर की पौड़ी के दस्तावेज औऱ नक्शे उपलब्ध कराए जायेंगे.


हरिद्वार में बनेगा हर की पौड़ी कॉरिडोर 


डीएम ने बताया कि हर की पौड़ी कॉरिडोर में कनखल स्थित सती कुंड का सौंदर्यीकरण भी प्रस्तावित है. बैठक में हरिद्वार की स्थाई और फ्लोटिंग जनसंख्या, अखाड़ों की संख्या, अखाड़ों की पेशवाई के रूट, महाकुम्भ, अर्धकुंभ, कांवड़ मेले, स्नान पर्वों, पार्किंग की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर बारीकी से चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने सती कुंड का पौराणिक महत्व बताया. उन्होंने कहा कि पौराणिक महत्व को बरकरार रखते हुए सती कुंड को विश्व स्तरीय स्थल के रूप में विकसित करने पर फोकस करना है. उन्होंने सती कुंड के बाहरी हिस्से में मंदिरों को भी विकसित करने की बात कही. दक्ष मन्दिर तक श्रद्धालुओं की पहुंच को सुगम बनाना होगा.


सरकार ने कंसल्टेंसी फर्म किया नियुक्त


आसपास पार्किंग की सुविधा भी विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अस्थि विसर्जन के लिये श्रद्धालु कनखल पहुंचते हैं. मायापुर स्थित नारायणी शिला में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आती है. जिलाधिकारी ने कहा कि कनखल और नारायणी शिला में सुविधाओं का विकास करना होगा. बैठक में सुभाष घाट, अपर बाजार, ऐतिहासिक धर्मशालायें के स्वरूप को बरकरार रखने पर भी मंथन हुआ. कंसल्टेंसी फर्म ली एसोसिएट्स के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण, सिंचाई, नगर निगम हरिद्वार, एचआरडीए, सिडकुल, परिवहन, पुलिस विभाग से डाटा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.


डीएम ने सभी विभागों की बुलाई बैठक


जिलाधिकारी ने सभी विभागों को फर्म की मांग पूरा करने के निर्देश दिए. एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियन्ता मंजू, अधिशासी अभियन्ता पेयजल राजेश गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, एसएनए नगर हरिद्वार श्याम सुन्दर, टीम लीडर ली एसोसिएट्स वाई रमेश, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  सुनील गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी और पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. 


UP Police Bharti Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख आई सामने, जानें- किस दिन होगा एग्जाम