Uttarakhand Assembly Election: आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए टेबलें तैयार की जा रही हैं. यहां मतगणना 10 तारीख को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. मतगणना की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है.


मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी 


देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होने जा रही है. उत्तराखंड में भी 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों की गिनती गुरुवार 10 फरवरी को ही होने जा रही है. हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए भेल स्थित शिवडेल के परिसर में होगी. जिसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. जिनमें हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों हरिद्वार, रानीपुर, खानपुर और हरिद्वार के लिए 14 टेबले लगा दी गई है. अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 टेबल और लगाई जानी बाकी है. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना प्रारंभ होगी. जिसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी और उसके बाद दोनों की गणना लगातार साथ-साथ चलती रहेंगी.


Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका, जानें- किसकी बन सकती है सरकार?


मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को बनाया गया जीरो जोन


उन्होंने यहां यह भी बताया कि मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को जीरो जोन बनाया जाएगा. जिसमें किसी को भी बिना अनुमति के आने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने यहां यह भी कहा कि मतगणना ट्रांसपेरेंट निष्पक्ष और कोविड के नियमों का पालन करते हुए हो इसका जिला प्रशासन द्वारा पूरा इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी गई है और ना ही दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Exit Poll 2022: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- एग्जिट पोल में साइकिल की निकल गई हवा