Hardoi News: पीसीएस  2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है इसमें हरदोई के नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव ने पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. सात्विक के पिता दस्तावेज लेखक हैं. सात्विक के पिता जगदीश श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान बताया कि सात्विक बचपन से पढ़ने में होशिया रहे हैं. 


हरदोई शहर में धर्मशाला रोड पर स्थित नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है. परिणामों के मुताबिक उन्हें तीसरा स्थान मिला है. सात्विक पढ़ने में बचपन से ही होशियार रहे हैं. हाई स्कूल की परीक्षा शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वर्ष 2013 में 10 सीजीपीए के साथ पास की थी. इसी विद्यालय से 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.8 फ़ीसदी अंकों के साथ पास की थी. इसके बाद एन आई टी जयपुर में उनका दाखिला हो गया था. 


तीसरे प्रयास में मिली सफलता
बीटेक से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सात्विक पीसीएस की तैयारी करने लगे थे. पहले दो प्रयास में सात्विक सफल नही हो पाए. तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है. पिता जगदीश श्रीवास्तव शहर के रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक हैं जबकि मां चित्रा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. सात्विक बहुत साधारण परिवार से आते है.


माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
सात्विक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहते है कि उनके माता पिता ने सामान्य स्थिति में होने के बावजूद इन्हें तरह से सपोर्ट किया. वह कहते है कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के अतिरिक्त धैर्य रखना भी बहुत आवश्यक है. उन्होंने मेहनत के साथ-साथ धैर्य से काम लिया जिससे वह इस परीक्षा में सफल हो पाए. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सात्विक श्रीवास्तव दो बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानें और प्रयास में जुटे रहें. तीसरी बार में उन्होंने सफलता हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें: UPPSC PCS Result 2023: यूपी पीसीएस फाइनल रिजल्ट जारी, देवबंद के छात्र ने किया टॉप, CM योगी ने दी बधाई