Hardoi News: लखनऊ के गाजीपुर कमिश्नरेट से एक महिला की हत्या कर उसका शव बेनीगंज कोतवाली इलाके के गोमती नदी में बरगदिया पुल के पास फेंक दिया गया. लखनऊ से आई टीम ने बेनीगंज पुलिस की मदद से शव को गोमती नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया गया है कि महिला बीते दिनों हरदोई से लापता थी. फिलहाल महिला का शव मिलने के मामले पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. 


पुलिस के मुताबिक नीरज सिंह पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली शहर हरदोई ने 23 फरवरी को थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ जनपद लखनऊ में अपनी पत्नी गीता सिंह जिनकी उम्र करीब 35 वर्ष है जो कि राइट कन्सेप्ट कम्पनी थाना क्षेत्र गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ में कार्य करती थी. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


मामले में क्या बोलें अधिकारी 
इस प्रकरण में अभिजीत आर शंकर पुलिस उपायुक्त उत्तरी कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा 3 टीमो का गठन किया गया था. प्रकरण में सीसीटीवी सर्विलांस, पूछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आया कि कम्पनी में ही कार्य कर रहे अभिनव वर्मा पुत्र भारत प्रसाद निवासी खगेश्वर पुरवा आशानगर थाना कोतवाली शहर द्वारा अपने अन्य साथियो की मदद से गुमशुदा गीता सिंह की हत्या कर शव को गोमती नदी बरगदिया पुल थाना क्षेत्र बेनीगंज में फेक दिया है.


पीएम के लिए भेज शव
इस सूचना पर विकास जायसवाल एसीपी गाजीपुर के नेतृत्व में विश्वनाथ सिंह एसओजी प्रभारी उत्तरी जोन लखनऊ कमिश्नरेट थाना गाजीपुर पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट जनपद लखनऊ व थाना  बेनीगंज पुलिस जनपद हरदोई द्वारा अभियुक्तों की निशान देही पर परिजनो जिनमे पति व मायका पक्ष की मौजूदगी में नदी से शव बरामद किया है.पुलिस ने शव को गोमती नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस महिला के शव मिलने के मामले मेंं आगे की कार्रवाई कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: आज यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, लगा जाम, राकेश टिकैत का बड़ा बयान