UP News: यूपी के हरदोई (Hardoi) के पाली कस्बे में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोपी मुन्ना उर्फ शहनवाज (Shahnawaz) पर डीएम ने रासुका लगवाया है. हरदोई में 10 अगस्त को जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान शहनवाज को तमंचा लहराते हुए पाया गया था. बवाल को लेकर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, सपा नेता समेत पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया था. इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति के घर में घुसकर बवाल करने और फायरिंग करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी. 

पथराव के बाद स्थिति हो गई थी तनावपूर्ण

हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और डीएम अविनाश कुमार सहित आला अधिकारी पाली कस्बा पहुंचे थे. स्थिति को देखते हुए कई थानों के पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पाली कस्बे के मुहल्ला इमाचौक की सिद्धेश्वरी रस्तोगी के घर पर मुहल्ले के फारूख और मुन्ना समेत कई लोगों तमंचा लेकर घुस गए थे और गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद एक विशेष वर्ग के लोगों ने हिंदू परिवार के ऊपर पथराव किया था जिसके बाद रात में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी. इस संबंध में सिद्धेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई थी. 

Pilibhit: प्राचीन मंदिर में घुसा तालाब का पानी, प्रशासन की अनदेखी से गंदे पानी में खडे़ होने को मजबूर हुए भक्त

मुख्य आरोपी शहनवाज ने दोस्तों संग की थी तोड़फोड़

इस हिंसा के मुख्य सूत्रधार मुन्ना उर्फ शहनवाज पर अब एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. वह अभी जेल में है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि शहनवाज ने साथियों के साथ सिद्धेश्वरी के घर पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की थी. इस घटना से पाली और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था. शहनवाज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें -

Ankita Murder Case: हरीश रावत ने जताया सबूत मिटाने का शक, क्या इस नेता के कहने पर चला था रिजॉर्ट पर बुलडोजर?