UP News: हरदोई (Hardoi ) जिले में बिजली के जर्जर हाईटेंशन लाइन के तार खेत में गिरने से चाचा और भतीजे उसकी चपेट में आ गए. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए लखनऊ (Lucknow) रेफर किया गया है. चाचा और भतीजे के अलावा पुत्र घटना के दौरान खेत में पानी लगाने गए थे.
घटना के बाद साथ में ही रह रहे किसान के साले ने दो लोगों की मौत के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव में एक साथ तीन मौतों के बाद मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
कैसे हुई मौत?टडियावा थाना इलाके के पूर्वा देवरिया गांव के मजरा ककरहा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के वीरपाल अपने पुत्र अनुराग और भतीजे सत्येंद्र के साथ खेत पर पिपरमेंट की सिंचाई कर रहे थे. उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का एक तार खेत के किनारे जानवरों से रखवाली करने के लिए लगाए गए तारों के ऊपर गिर गया. खेत में तार गिरते ही चिंगारी उठने लगी जिसको देखकर, जब तीनों लोग खेत से बाहर निकले तो तार की चपेट में आ गए. जिससे वीरपाल और उसके भतीजे सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा अनुराग बुरी तरह से झुलस गया.
IAS Transfer in UP: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों का तबादला
परिजनों में कोहराम ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एक ही परिवार में दो मौतों के बाद मृतक किसान वीरपाल का साला रमेश, जो उन्हीं के साथ रहता था. उसने परिवार में दो मौतों के अवसाद में आकर गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साथ गांव में तीन मौतें होने के बाद पूरे गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिवार में तीन मौतें होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
क्या बोली पुलिस?हरदोई के पुलिस उपाधीक्षक परशुराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 600 बोल्ट के तार से खेतों में जो बाड़ लगाई जाती है. उसमें करंट आ गया, उसको पार करते समय चाचा-भतीजे की मृत्यु हो गई. करंट की चपेट में आने वाले मृतक का साला रमेश उसी के घर पर रहता था. जिसने इस मानसिक द्वंद के नाते उसने आज आत्महत्या कर ली. शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
CM योगी का बड़ा निर्देश- यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं