UP News: हरदोई में कड़ाके की ठंड से इंसानों के साथ-साथ मवेशी, पशु-पक्षी और जानवरों का भी बुरा हाल है. शीतलहर ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कोहरे और धुंध का प्रकोप जारी है. विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ड्राइवरों का सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. सर्दी से बचने के लिए जानवरों को भी धूप की जरुरत महसूस हो रही है. लोनार कोतवाली क्षेत्र के सुहेड़ी गांव में नदी से निकलकर धूप सेंक रहे मगरमच्छ पर नजर पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया.


नदी किनारे धूप सेंकते नजर आया मगरमच्छ


सुखेता नदी से मगरमच्छ निकलकर बाहर आ गया था. नदी की ओर गए लोगों की निगाह मगरमच्छ पर पड़ी. गांव में मगरमच्छ दिखाए देने की खबर फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के बीच मगरमच्छ कौतूहल का विषय बन गया. देखने के लिए लोग उतावले नजर आए. दूर से दर्शक धूप सेंकते मगरमच्छ का फोटो और वीडियो बनाने लगे. ग्रामीणों की चहलकदमी से मगरमच्छ नदी के पानी में समा गया.


भीषण ठंड ने जानवरों का भी किया बुरा हाल 


उन्होंने नदी में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ बड़ा नहीं है. रेस्क्यू करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को तंग नहीं करने की अपील लोगों से की. एहतियात के तौर पर नदी में नहाने से लोगों को मना कर दिया गया है. रेस्क्यू कर किसी अन्य नदी में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को छोड़ने की बात कही है.  


Agra Crime: करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने के लिए पुलिस ने बनाया गांजा तस्कर, चार पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज