उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मोहल्ला खलील निवासी बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी का क्षत-विक्षित शव शुक्रवार को नीमचबाड़ी तालाब के पास बरामद हुआ.

शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोप है कि कोतवाल ने परिजनों से अभद्रता की जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. मामले की जानकारी पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

दरअसल, एक सप्ताह पूर्व बीते बृहस्पतिवार को शैलेन्द्र अपने दोस्त पिंटू वर्मा निवासी जंगलिया को साथ लेकर मोहल्ला गढ़ी स्थित बियर बार गए थे, जहां शैलेंद्र की कुछ लोगों से मारपीट हुई थी. इसके बाद से भाजपा बूथ अध्यक्ष लापता हो गए थे और मोबाइल बंद हो गया था.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस चार टीम बनाकर तलाश कर रही थी. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. शुक्रवार को तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गए.

गुस्साए परिजनों की पुलिस से झड़प भी हो गई. परिजन पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंत्री रजनी तिवारी ने दिया मदद का आश्वासन

घटना की सूचना पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना दुखद है, हम सब परिवार के साथ हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे और इस घटना में जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत है दो नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.