पौड़ी:  पौड़ी में कोरोना के हालातों का जायजा लेने के लिये कोविड 19 जिला प्रभारी मंत्री पौड़ी व वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों पर समीक्षा बैठक की और इस महामारी में सभी कर्मचारी, अधिकारियों को एकजुट होकर इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिये अहम जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. हरक सिंह ने बताया कि, जिस तरह से कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है, उसको लेकर सरकार भी 3 मई से कोरोना कफर्यू को बढ़ाये जाने पर मंथन कर रही है, जिससे स्थिति को और अधिक भयावह होने से पहले ही रोका जा सके.


कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील की


हरक सिंह रावत ने कहा कि, जनपद पौड़ी की सीमाएं विभिन्न जनपदों एवं राज्य से मिलती हैं, जिसमें ये जिला संवेदनशील है. इसलिये लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर न निकलने कोविड पर बनी सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की भी जनता से अपील की. जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि, श्रीकोट अस्पताल में बढ़ती संख्या में मरीज आ रहे हैं, इसको देखते हुए ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल पौड़ी, कोटद्वार, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में भी ऑक्सिजन बेड को बढ़ाया जाएगा. उन्होने बताया कि श्रीनगर में तीन यूनिट ऑक्सीजन अभी वर्तमान में चल रही है, जिसको जल्द चार यूनिट किया जाएगा.


जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट


साथ ही कोटद्वार में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू किया जाएगा. जिससे काफी हद तक जिले को बड़ी राहत मिल पायेगी. हरक सिंह ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि, कोई व्यक्ति आपातकालीन में अस्पताल पहुंचता है तो उसकी रिपोर्ट आने तक कोविड 19 के तर्ज पर अपना बचाव करते हुए मरीज को उपचार दें. यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है और उसकी रिपोर्ट नहीं आयी तो उसे पॉजिटिव की तरह ट्रीट करें, और इस महामारी के दौर में कोई ऐसा रिस्क ना ले जो उनकी जान पर भी बन आये. उन्होंने  कहा कि, उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही जिलाधिकारी को अपने विवेक से कोरोना पर प्रभावी कदम उठाने के लिये भी कोविड 19 के जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया है.


ये भी पढ़ें.


UP Panchayat Chunav Result 2021: कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, प्रशासन बेखबर