Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत की बीजेपी से बर्खास्तगी के बाद अब हरक सिंह रावत को सरकारी आवास भी खाली करना पड़ेगा. हरक सिंह रावत के सरकारी आवास से स्टाफ को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है और सरकारी आवास में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है. यही नहीं हरक सिंह रावत कह चुके हैं कि इस बंगले को खाली करने की किस्मत मेरी नहीं है और चाहे कांग्रेस में रहूं या बीजेपी में रहूं. सरकारी आवास में रहने की मेरी किस्मत है. 


लेकिन अब विपरीत स्थिति है. बीजेपी से बर्खास्तगी के बाद अब हरक सिंह रावत के सरकारी दफ्तर को खाली कराने की भी तैयारी की जा रही है. इसके अलावा बीजेपी सरकार में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी को लेकर कहा कि 2016 में हम सब लोग कांग्रेस छोड़कर आए थे. लेकिन इस बार हरक सिंह रावत को ऐसे निर्णय लेने से पहले अपने साथियों से पूछना चाहिए था.


हरक सिंह रावत के करीबी हैं सुबोध उनियाल


सुबोध उनियाल हरक सिंह रावत के काफी करीबी मित्र हैं और 2016 में अपने नौ साथियों समेत बीजेपी में शामिल हुए थे. अपने मित्र को लेकर दुख तो सुबोध उनियाल को हुआ है लेकिन अब सुबोध बीजेपी में हैं और हरक सिंह रावत के सामने कोई अभी फिलहाल विकल्प सामने नजर नहीं आ रहा है.


ये भी पढ़ें :-



UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान


BJP और निषाद पार्टी के बीच 17 सीटों पर हो सकता है समझौता, जानें- संजय निषाद के हिस्से कौन सी सीटें आएंगी?