उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. संपत्ति के विवाद में एक बेटा ही अपने पिता की जान का दुश्मन बन गया. कलयुगी बेटे 12 लाख रुपये सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करा दी. हत्यारों ने तीन दिन पूर्व व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके शव को देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत ततारपुर ट्यूबवैल के पास एक खेत में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे सहित तीनों भाड़े के किलर को गिरफ्तार कर लिया है.

हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हापुड़ थाना देहात क्षेत्र में ततारपुर के पास एक खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था. शिनाख्त करने पर व्यक्ति की पहचान मनवीर सिंह उर्फ कालू उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम ततारपुर, थाना हापुड़ देहात के रूप में हुई.

12 लाख सुपारी देकर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश करनी शुरू कर दी. पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि मनवीर सिंह की हत्या उसके बेटे विशाल उर्फ सौरभ के द्वारा 12 लाख रुपये की सुपारी देकर किराए पर बुलाए गुण्डो से कराई गई है.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि विशाल ने अपने पिता की हत्या कराने के लिए गांव के ही गुड्डू उर्फ रामगोपाल पुत्र नरेश कुमार से संपर्क किया. गुड्डू ने हत्या कराने के लिए विशाल की मुलाकात बाबू उर्फ विक्रांत पुत्र मंजीत सिंह व गगन पुत्र पप्पू उर्फ प्रेम सुंदर से कराई. 12 लाख रूपये में मनवीर सिंह की हत्या किया जाना तय हुआ. जिसमें विशाल ने 1 लाख 50 हजार रूपये बतौर एडवांस सुपारी किलरों को दे दिये.

आरोपियों ने खेत पर पकड़ कर की हत्या

ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि 26 अगस्त की सुबह मनवीर सिंह के घर से निकलकर खेत पर जाते समय बाबू उर्फ विक्रांत और गगन ने मनवीर सिंह को खेत पर शौच करते हुए दबोच लिया और चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मनवीर सिंह की पहचान न हो, इसके लिए चेहरे को ईंट-पत्थरों से बुरी तरह कुचल भी दिया.

पुलिस की जांच में जैसे ही मनवीर सिंह के बेटे विशाल उर्फ सौरभ के द्वारा 12 लाख रूपये में सुपारी देकर हत्या कराये जाने का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने आरोपी सौरभ सहित तीनों सुपारी किलर गुड्डू उर्फ रामगोपाल, बाबू उर्फ विक्रांत और गगन को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पिता के चरित्र पर लगाया आरोप

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सौरभ ने पिता की हत्या सुपारी देकर कराये जाने का कारण बताया कि वह अपनी जमीन को सीतादेई के रहने वाले वैद्य जी के बेटे के नाम करना चाहते थे और इसकी बार-बार उसे धमकी भी दिया करते थे. सौरभ ने अपने पिता के चरित्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर भी रखते थे.

नकदी व हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

घटना का खुलासा होने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पकड़े गये सुपारी किलरों से पुलिस ने एडवांस में दिये गये 1 लाख 50 हजार रुपयों में से 52 हजार 300 रुपये की नकदी और हत्या में प्रयुक्त चाकू व ईंटें बरामद की हैं.