हापुड़ में अपने भाई के साथ जा रही मेरठ की एक युवती से चलती बाइक पर छेड़छाड़ करने के चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की गिरफ्त में आते ही शौहदे सीएम योगी के कायदे और कानून के पाठ को तुरंत ही समझ गये और लंगड़ाते हुए जेल जाते समय कहने लगे..  "साहब आगे से फिर कभी गलती नहीं होगी... सारी बहनें हमारी बहनें हैं."

Continues below advertisement

दरअसल, मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बिजौली में रहने वाले 20 वर्षीय रोहित की बहन से बाइक और एक्टिवा सवार शौहदों ने उस समय छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, जब रोहित मेरठ से हापुड़ अपनी बहन को बाइक से लेकर बड़ी बहन के घर जा रहा था.

विरोध करने पर भाई से की थी मारपीट

रोहित की बाइक हापुड़ में असौड़ा पैठ के पास पहुंची, तभी एक केटीएम बाइक और एक्टिवा पर सवार चार युवक उनके पीछे लग गये. इन बाइक सवार मनचलों ने रोहित की बहन से न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि उसको चलती बाइक से खींचने की भी कोशिश की. बहन से छेड़छाड़ का विरोध जब भाई ने किया, तो उक्त मनचलों ने रोहित की पिटाई भी कर दी. 

Continues below advertisement

24 घंटे के भीतर पुलिस आरोपियों को धर दबोचा

रोहित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस रोहित और उसकी बहन को सुरक्षा के साथ थाने ले गई, जहां रोहित ने उन मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत दी. रोहित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार हुए उन अज्ञात मनचलों को 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया, जो रात में बाइकों पर सवार होकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस ने थाने में की जमकर खातिरदारी

पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम हर्षित पुत्र राजेश निवासी रामगंज, रेलवे रोड़, देव कुमार पुत्र राजवीर निवासी निवासी हरिद्वारी नगर, दीपांशु पुत्र बलवंत आदर्श नगर, हापुड़ बताए हैं. इन मनचलों की चाल देखकर लग रहा था की पुलिस ने इन्हें कानून का पाठ ठीक-ठाक तरीके से समझा दिया. आरोपी जेल जाते समय माफी मांगते नजर आए हैं.

वहीं, इस घटना को लेकर एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि देर रात एक युवती से बाइक सवार युवकों ने अभद्रता करने की कोशिश की थी, जिनमें से पुलिस ने तीन युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है, एक अन्य युवक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.