उत्तर प्रदेश के मथुरा का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूरन प्रकाश रेलवे इंजीनियर को धमकाते नजर आ रहे हैं. वहीं विधायक पूरन प्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग निंदा कर रहे हैं. साथ ही विधायक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Continues below advertisement

दरअसल, पूरा विवाद रेलवे फाटक बंद करने को लेकर शुरू हुआ है. मथुरा-कासगंज रेल रूट के विस्तार कार्य के तहत छोटे-छोटे मार्गों की सुरक्षा के लिहाज क्रॉसिंग बंद की जा रही है. इसी कार्य के तहत जब रेलवे कर्मचारी कटरा बाजार क्रॉसिंग को बंद करने पहुंचे तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया.

विधायक ने इंजीनियर को दो दाढ़ी नोचने की धमकी

कटरा बाजार क्रॉसिंग को बंद करने को लेकर हुए हंगामे की सूचना पर स्थानीय बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश भी मौके पर आ पहुंचे. कटारा बाजार में जारी काम को देख कर विधायक जी का गुस्सा का सातवें आसमान पर पहुंच गया. विधायक ने रेलवे इंजीनियर की दाढ़ी नोचने और मारपीट करने की धमकी दी.

Continues below advertisement

विधायक ने बार लांघी भाषाई मर्यादा

हालांकि, रेलवे कर्माचारियों ने विधायक महोदय की सारी बातों को बड़ी ही सालीनता के सुनते रहे लेकिन विधायक लगातार रेलवे कर्मचारियों को अपने घरेलू नौकर की धमकाते रहे. कर्मचारियों की चुप्पी देख महोदय लगातार भाषाई मर्यादाएं लांघते रहे. साथ ही कर्मचारियों को धमकाते रहे. विधायक पूरन प्रकाश ने रेलवे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से तत्काल काम रोकने और मौके से हटने के लिए कह दिया.

व्यापारियों ने क्या कहा?

कटरा बाजार क्रॉसिंग को बंद करने को लेकर स्थानीय व्यापारियों का बयान सामने आया है. व्यापारियों का कहना है कि, कटरा बाजार क्रॉसिंग बंद होने से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा. व्यापारियों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने बिना कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था किये इस मार्ग को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इससे व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं रेलवे ने कहा कि, क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.