Gola Gokarannath By-Election: गोला गोकर्णनाथ में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने कहा कि पिता (अरविंद गिरी) का आज तक का रिकॉर्ड रहा है, 1996 से आज तक जब भी विधायक का चुनाव लड़ा हर बार वोट का रिकॉर्ड बढ़ता गया. इलेक्शन उन्हीं का था उन्हीं का है, हमारा नहीं, इसमें भी वोट की बढ़ोतरी होगी रिकॉर्ड बनेगा. बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन पिता के जो साथी थे वो हमारे गुरु और मार्गदर्शक भी हैं, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है.


बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, ""युवाओं का जोश हमारे साथ है, कोई भी चुनौती हमारे सामने इतनी बड़ी नहीं लगती. जो भी चुनौती होगी आप सब लोग बताएंगे निपटा जाएगा, संघर्ष किया जाएगा. छुट्टा पशुओं की बात करें तो जब तक पिताजी रहे उन्होंने गौशालाओं का निर्माण कराया. बीजेपी सरकार लगातार इस मुद्दे पर काम कर रही है. उपचुनाव है तो एक बार फिर से विपक्षी बिना वजह से ये मुद्दा उठा रहे हैं." 


उन्होंने कहा, "सिर्फ बीजेपी ही ऐसा दल जिसने बहुत गंभीरता से छुट्टा पशुओं की समस्या को लिया है. बाकी सरकारें क्या करती थी कहने की जरूरत नहीं है. पहले पशुओं को कहां भेजा जाता था सबको पता है. हम लोगों ने गौशाला में बनवाई उनकी रक्षा की है. गन्ना भुगतान की बात करें तो आज ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का भुगतान उनके पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है."


दो बार CM योगी से मुलाकात, डिप्टी सीएम के 'स्थायी मित्र', फिर भी BJP के साथ क्यों नहीं बन रही ओम प्रकाश राजभर की बात?


पिता अरविंद गिरी को याद कर कही ये बात
अमन गिरी ने कहा, "सीएम ने कहा गन्ना मिले अगर पेमेंट नहीं करेंगे तो हमारी जेल खाली हैं. पिताजी भी रहे तो गोला में सब जानते कि उन्होंने पेमेंट के लिए संघर्ष किया और उनके साथ खड़े रहे हैं. हम अगर उनकी विरासत संभालने जा रहे हैं तो उनकी जिम्मेदारियां भी हमारे कंधों पर है उनसे पीछे नहीं हट सकते हैं."


बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, "जनता ने अमन अरविंद गिरी नाम दिया है अरविंद गिरी ही यह चुनाव लड़ रहे हैं. नर्वसनेस है लेकिन पार्टी का साथ है बुजुर्गों का आशीर्वाद है तो साहस बना हुआ है. कोई चुनौती आएगी तो दृढ़ता से उसका सामना किया जाएगा, नया रास्ता निकाला जाएगा. नई सोच है, पुरानों का आशीर्वाद और अनुभव है."