Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने नोएडा एसटीएफ के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत 75 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट सीज की गई है. ये सिगरेट एक कैंटर में लदे 30 हजार से ज्यादा डिब्बों में भरी हुई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही, 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला है कि ये सिगरेट इंडोनेशिया से स्मगलिंग कर के लाई जा रही थीं. बता दें, एसटीएफ नोएडा की टीम और हापुड़ की पिलखुआ पुलिस ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.


कोरिया और इंडोनेशिया में बनने वाली सिगरेट की स्मगलिंग
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सिगरेट असम से तस्करी कर दिल्ली तक लाई जा रही थीं और इनकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. विदेशी सिगरेट से भरे ट्रक को बुधवार सुबह नोएडा एसटीएफ और पिलखुवा पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा के पास से पकड़ा है. ट्रक से पेटियों में रखी कोरिया और इंडोनेशिया में बनने वाली सिगरेट की 30,200 डिब्बियां बरामद हुई हैं. वहीं, मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, इस धंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें: UP Politics: क्या मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए- क्या दिया जवाब


बुधवार सुबह पुलिस को मिला था आरोपियों का इनपुट
हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार 12 अक्टूबर की सुबह नोएडा एसटीएफ की टीम से इनपुट मिला था कि असम से दिल्ली जा रहा विदेशी सिगरेट से भरा ट्रक हापुड़ जिले की सीमा में पहुंच चुका है. सूचना के बाद थाना पिलखुवा पुलिस और नोएडा एसटीएफ उपनिरीक्षक अक्षय की अगुवाई में संयुक्त पुलिस टीम के साथ छिजारसी टोल प्लाजा के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया. रुकने का इशारा करने पर आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगे. लेकिन, टीम ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया.


ऐसे छुपाकर ले जा रहे थे अवैध सिगरेट
जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी सिगरेट को ट्रक के टायरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे. तलाश के दौरान टायरों के नीचे छिपाकर रखी गईं पेटियों में ये सिगरेट मिलीं. इनकी अनुमानित कीमत करीब 75  लाख रुपये आंकी गई है. 


संभल और बुलंदशहर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान संभल जिले के रवि और बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी मुजम्मिल के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी असम से गुहाटी, गौरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के रास्ते हापुड़ पहुंचे थे.


सर्दियों में बढ़ जाती है सिगरेट की मांग
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सर्दियों में विदेशी सिगरेट की मांग बढ़ जाती है. विदेशी सिगरेट महंगी होने के नाते ज्यादातर तस्करी के जरिए ही मंगाई जाती है. टैक्स चोरी करते हुए तस्कर फर्जी ई-वे बिल के जरिए सिगरेट्स की सप्लाई कर देते हैं.


एएसपी ने दी यह जानकारी
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नोएडा एसटीएफ और थाना पिलखुआ की संयुक्त पुलिस टीम ने आज यानी बुधवार सुबह 4:30 बजे रामा मेडिकल के पास वाशु फार्म के सामने 10 टायर ट्रक से 30,200 प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के पैकिट (कीमत करीब 75.80 लाख रुपये) बरामद किए हैं. इसे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र


यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बाढ़ प्रभावित किसानों को मदद देने का एलान, मंत्रियों को दिये ये जरूरी निर्देश