Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़  में एक दलित छात्र की दो युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, दबंगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबंग युवकों की पिटाई से छात्र बुरी तरह घायल हुआ है. घटना के बाद पीड़ित युवक के परिवारीजनों की तहरीर पर आरोपी दबंग युवकों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है.

Continues below advertisement

इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित गंगापुरा निवासी जतिन कक्षा 12वीं का छात्र है. बीते दिनों जतिन का विवाद किसी बात को लेकर एकेपी इंटर कॉलेज के पीछे रहने वाले वंश और वासु से हो गया था. बीती शाम को वंश और वासु दोनों मिलकर किसी बहाने से जतिन को अपने साथ देवलोक टंकी के पास ले गये और उन्होंने वहां उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. 

जतिन के चाचा ओमप्रकाश का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ बुरी तरह उसके भतीजे को मारा-पीटा, बल्कि उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. दोनों दबंग हमलावरों ने मारपीट करते हुए की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Continues below advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसइस घटना के संबंध में सीओ सिटी हापुड़ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित दलित युवक के चाचा की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. वंश और वासु दोनों हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यूपी में पुलिस ने दबाव बनाकर दुष्कर्म के आरोपी से करा दी पीड़िता की शादी! अब दर्ज हुई FIR