Ramesh Bidhuri News: उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद दानिश अली, भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों पर बिफर गए हैं. बीते दिनों बीजेपी नेता ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं. इन्हीं टिप्पणियों पर दानिश ने प्रतिक्रिया दी है.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया साइट एक्स पर दानिश ने लिखा-संसद में मुझे और मेरे समुदाय को भद्दी-भद्दी गालियाँ देने वाले व्यक्ति को बीजेपी ने सज़ा के बजाय इनाम देकर ऐसी ओछी मानसिकता को बढ़ावा दिया और आज वो  प्रियंका गांधी पर भद्दी टिप्पणी करके देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहा है. नरेंद्र मोदी माफ़ी माँगो-माफ़ी माँगो!!

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा - भाजपा और आरएसएस की ट्रेनिंग महिला विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी होती है. माँ बहन सबकी होती है हम सभी माता बहनों की इज्जत करते हैं. आपकी माँ बहन बेटी भी हमारी ,माँ ,बहन ,बेटी हैं. रमेश बिधूड़ी आदतन ऐसी बातें करते रहते हैं ,संसद में भी उन्होंने मेरे खिलाफ ऐसी घटिया बातें की थी.

Continues below advertisement

बता दें रमेश बिधूड़ी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालका जी सीट से आम आदमी पार्टी की नेता, दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ प्रत्याशी हैं. बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान पर खेद भी जाहिर किया है.

बिधूड़ी ने क्या कहा था?रमेश बिधूड़ी ने बीते दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता 'प्रियंका गांधी के गालों' जैसी सड़कें बनवाएंगे. कांग्रेस ने 'महिलाओं का अपमान' करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की, जबकि बिधूड़ी की पार्टी के कुछ नेताओं ने बयान पर अपनी असहमति जताई.

विवाद के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा यदि उनकी टिप्पणियों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला है.

इस्लाम इतना कमजोर नहीं कि मेला देखने से खतरे में पड़ जाए- रजवी की CM को चिट्ठी पर बोले मौलाना