Hapur News: हापुड़ (Hapur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बार फिर अज्ञात युवक का गला कटा शव बरामद हुआ है. यह मामला हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा बाईपास का है जहां पर सड़क किनारे युवक का गला कटा हुआ शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की किसी अन्य जगह हत्या कर यहां शव को फेंका गया है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया है और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा गांव (Dhanora Village) की घटना है. हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा बाईपास के पास एक युवक का शव हाईवे के किनारे पड़ा मिला है, जिसका गला कटा हुआ है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि हापुड़ में अपराधियों के लिए हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने के लिए यहां  डंपिंग ग्राउंड के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है. अपराधियों द्वारा हापुड़ की सीमा के अंदर अज्ञात शवों को लाकर यहां फेंक दिया जाता है.


यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी


पुलिस ने मामले की जांच शुरू की 
पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने आगे बताया कि कुछ शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस द्वारा खुलासे कर अपराधियों को पकड़ लिया जाता है लेकिन बहुत कम ही शवों की शिनाख्त हो पाती है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया है और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.


यह भी पढ़ें:-  UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान