जनपद हापुड़ (Hapur) में गुरुवार को एक करोड़ आठ लाख की टैक्स चोरी (Tax Evasion) पकड़ी गई है. गाजियाबाद की जीएसटी विभाग (GST Department Ghaziabad) की एसआईबी टीम (Special Investigation Branch) ने मीट कारोबारी के आवास पर छापेमारी की. छापमेरी से खुलासा हुआ कि प्रोपराइटर मोहम्मद अमजद ने 25 बोगस कंपनियों को खड़ा कर लिया था. टीम ने दस्तावेजों को जब्त कर लिया. खालिद एंड संस के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी एनिमल फैट टैली ऑयल की खरीद बिक्री करती है. आवास पर जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापेमारी के लिए जीएसटी विभाग की एसआईबी के 20 सदस्य पुलिस फोर्स लेकर बुलंदशहर रोड स्थित विकास कॉलोनी में आवास पर पहुंचे.


25 बोगस कंपनियों के बिल पर हो रही थी टैक्स चोरी


जीएसटी की टीम ने पाया कि खालिद एंड संस फर्म का रजिस्ट्रेशन घर के पते पर है. खालिद एंड संस के प्रोपराइटर मोहम्मद अमजद 25 बोगस कंपनियों के बिल पर टैक्स चोरी करते थे. जांच में करीब एक करोड़ आठ लाख की टैक्स चोरी को पकड़ा गया. जीएसटी की टीम ने तमाम दस्तावेज को कब्जे में ले लिया है. अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों को खंगालने का काम पूरा होने के बाद टैक्स चोरी की रकम और भी बढ़ सकती है. जीएसटी की टीम ने छापेमारी में फर्म का रजिस्ट्रेशन घर के पते पर पाया.


UP News: अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ेगी बीजेपी, तो खाली हो जाएगा खुद का घर


अभी तक की जांच में 1 करोड़ 8 लाख की टैक्स चोरी


अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के प्रोपराइटर है अभी तक सामने नहीं आए हैं. हमारी जांच चल रही है. उन्होंने टैक्स चोरी की रकम के और भी बढ़ने का अनुमान लगाया. स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार सिंह वैश्य ने बताया कि अभी तक की जांच में 1 करोड़ 8 लाख की टैक्स चोरी पाई गई है और आगे आंकड़ा ज्यादा हो सकता है. 


UP News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर उठाए सवाल, वरुण गांधी को पटरी से उतरा बताया