UP News: हापुड़ (Hapur) में धार्मिक आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जनपद हापुड के थाना पिलखुवा (Pilkhuwa) पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख (Tejpal Pramukh) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस (Police) ने पूर्व जिलाध्यक्ष को हापुड़ न्यायालय (Hapur Court) में पेश किया. जहां पर न्यायालय ने उन्हें डासना जेल (Dasna Jail) भेज दिया है.

वायरल हुआ था ऑडियोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख का रविवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह विशेष समुदाय के देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर रहा था. पिलखुवा के कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि तेजपाल प्रमुख सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष है. जिसका रविवार को एक ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें वह देवी-देवताओं के खिलाफ इस कदर अपशब्द का प्रयोग कर रहा था कि इससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची और अशांति का माहौल भी बन सकता था.

Lakhimpur Khiri Case: आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- मंत्री हो या मंत्री का बेटा...

क्या बोले अधिकारी?कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ऑडियो वायरल का मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला गया. जिसके चलते सोमवार को पिलखुवा पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को हापुड़ न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय द्वारा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख को जेल भेज दिया गया. बता दें कि उनपर आरोप है कि लोगों की आस्था के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया और धार्मिक भावना को भड़काने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस को आरोपी के मोबाइल में ऑडियो भी मिला है. 

ये भी पढ़ें-

UP: अचानक बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कमियां मिलने पर...