UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जनपद पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अचानक जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सेवाओं के लिए बनाए गए ट्रामा सेंटर (Trauma center) पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था देख नाराज हुए. डिप्टी सीएम हॉस्पिटल में साफ सफाई ना होने को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए.


क्यों नाराज हुए डिप्टी सीएम
निरीक्षण के दौरान नई सील पैक मशीन उपयोग में ना आने से भी उनकी नाराजगी काफी बढ़ गयी. उन्होंने कहा कि मरीज को हॉस्पिटल भगवान मानकर उनकी सेवा भाव करें. सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना दिए डिप्टी सीएम जिला अस्पताल के साथ ट्रामा सेंटर पहुंच गए. जहां मरीजों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. निरीक्षण के दौरान जिला हॉस्पिटल में कुछ नई मशीनें इस्तेमाल न करके ऐसे ही रखी थी. डॉक्टरों की इस रवैये पर डिप्टी सीएम ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं, सरकार ने ये मशीन रखने के लिए नहीं खरीदी." उन्होंने हॉस्पिटल के सीएमओ से कहा कि मैं खुद आ कर बैठूंगा और जो संभव हो सकेगा करुंगा.



क्या बोले डिप्टी सीएम
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बाराबंकी जिला अस्पताल के सभी मरीजों से मैं मिला हूं. अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया है. अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. हमने सभी स्टाफ से ये कहा कि मरीज को भगवान मानें. अपने परिवार का सदस्य मानें और उसे हर स्थिति में संतुष्ट करके भेजें. उन्हें ठीक करके भेजें. किसी को भी रेफर करने के स्थिति तभी आए जब हमारे पास कोई विकल्प ना हो. हर हाल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत और जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-


UP News: गाजीपुर में पुलिसकर्मी की मदद से किया अपहरण, 24 घंटे के भीतर हुआ मामले का खुलासा


Amethi News: अमेठी के गौरीगंज में बड़ा हादसा, ट्रक-बोलेरो की टक्कर में बारात से लौट रहे 6 लोगों की मौत