Noida Encounter: यूपी के नोएडा में आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. बीती रात ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोली भी चली. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य शराब तस्कर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Continues below advertisement

एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि शराब तस्करों के आने की सूचना मिली थी. इस पर चेकिंग के दौरान एटीएस गोलचक्कर के पास ट्रक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिस पर बदमाश फायरिंग कर भागने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.

दो गिरफ्तार, अन्य बदमाश गिरफ्तारपुलिस ने बताया कि घायल बदमाश का नाम ओमवीर है. ओमवीर फिरोजाबाद का रहने वाला है. जबकि दूसरे बदमाश का नाम राहुल निवासी इटावा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के पास से 50 पेटी शराब, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह लोग शराब तस्कर आगरा निवासी अवनीश के लिये काम करते हैं. हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने के दौरान अवनीश भी ट्रक के आगे कार से चलता है. वो पुलिस को देखते ही फरार हो गया था.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें:

UP Election: सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, कहा- ये सिद्धांतों की लड़ाई

सीएम योगी का जनता दरबार, लव मैरिज करने वाले सूरज और रेशमा ने लगाई ये गुहार