हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने नेपाल के बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने नेपाल में राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की. महंत राजू दास ने कहा कि राजा को गद्दी पर बैठाने से नेपाल की सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी. यह बयान गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंतों की पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के दौरान बुधवार को दिया गया.
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित समारोह में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने नेपाल की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि नेपाल सरकार शुद्ध रूप से फेल है. जनता का ख्याल रखना पड़ता है. बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की स्थिति देखिए, वहां नेता लूटते हैं. नेपाल में राजशाही आनी चाहिए और इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए. जिस दिन राजा को गद्दी पर बैठा दोगे, उस दिन सब ठीक हो जाएगा.
नेपाल में जताई साजिश की आशंका
महंत ने नेपाल में हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, मंत्रियों पर हमला, संसद भवन और न्यायपालिका को जलाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पशुपतिनाथ मंदिर में घुसना आतंकवादी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने इसे पूर्व नियोजित साजिश करार दिया और कहा कि संसद जनता के पैसे से बनी है, लोकतंत्र में उसे जलाना सही नहीं. हम इसका विरोध करते हैं. यह नेताओं की बेइज्जती है.
भारत की मजबूती और मोदी-योगी की जोड़ी की तारीफ
महंत राजू दास ने भारत की स्थिति पर कहा कि भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. मोदी जी के हाथ में भारत सुरक्षित है. अफगानिस्तान, इराक, ईरान, लेबनान, लीबिया में अशांति है, लेकिन भारत 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' का भाव रखता है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, गोरक्षपीठ की नेपाल में आस्था है. लोग वहां योगी-योगी का नारा लगाते हैं. वह दिन दूर नहीं जब योगी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और पूरा विश्व योगी-योगी चिल्लाएगा. मोदी-योगी की जोड़ी दुश्मनों को भी गले लगाती है, यही वजह है कि उनका नाम लिया जाता है.
नेपाल में लोकतंत्र की विफलता और सुधार की अपेक्षा
महंत ने नेपाल में गोलीबारी और हिंसा को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया. राजनेताओं को जनता की चिंता करनी चाहिए. लोकतंत्र का मतलब ही यही है. नेपाल की हालत बहुत गंभीर है. हम अपेक्षा करते हैं कि सुधार हो. उन्होंने सनातन संस्कृति पर जोर देते हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत की सनातन पद्धति अपनाने से शांति आएगी. भारत शांत है, बावजूद भाइयों के पीछे पड़ने के, भारत मानवता की सेवा कर रहा है.