Hamirpur Murder: यूपी के हमीरपुर जिले में एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. साथ जीने मरने की कसम खाने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. और इसके बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया. कुछ दिन बाद ही उसका शव गांव के एक घर से बरामद हुआ. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
दरअसल ये पूरा मामला हमीरपुर के जरिया के बीरा थाना क्षेत्र का है. जहां केशव प्रसाद नाम का शख्स अपनी पत्नी प्रेमवती और 2 बच्चो के साथ रहता था. एक दिन अचानक केशव रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. जिसके बाद पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी. 15 दिन के बाद गायब केशव का शव पुलिस ने गांव के ही एक बंद पड़े घर से बरामद किया. जिसके बाद उसकी हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के बहनोई ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मृतक केशव की पत्नी प्रेमवती के जनपद हरदोई के शाहाबाद के रहने वाले फरहान से प्रेम संबंध हो गए थे. जिस पर मृतक ने काफी आपत्ति जताई. इसके बाद प्रेमवती ने उसे अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया और प्रेमी के साथ मिलकर सोते हुए केशव की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और इसके बाद शव को पास के ही एक बंद घर मे फेंक दिया. गांववालों को जब यहां से दुर्गंध आयी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. खबर के आधार पुलिस यहां पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-