UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अब पंडित जी विवाह के समय सात वचनों के साथ आठवां वचन मतदान करने के लिए वर-वधू से शपथ दिलायेंगे. इसी प्रकार मस्जिद में नमाज के समय लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलायी जाएगी. धर्मगुरूओं के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर धर्मगुरूओं को अधिकाधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शपथ भी दिलायी गयी.

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में तीन मार्च को जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए मतदान किया जाएगा. पिछले चुनाव में जिले में 60 प्रतिशत से कम लोगों ने मतदान किया है. इस विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

डीएम ने दी ये जानकारी

डीएम ने बात करते हुए बताया कि लोगों को अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके क्रम में धर्म गुरुओं को बुलाकर उनसे वर वधू को भी वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा. डीएम ने सभी धर्म गुरुओं को शपथ दिलाई और उन्हें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें-

Unnao News: उन्नाव में सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर अपहरण का आरोप, अब महिला का शव बरामद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Unnao:दलित युवती की मौत को लेकर सियासी बवाल, Mayawati और केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी को घेरा