Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में शनिवार को पुलिस महकमे सहित अधिवक्ताओं में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक महिला जज ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मामला जज का था तो पुलिस ने भी बिना देरी किये अधिवक्ता के खिलाफ 354(C) और 354(D) में FIR दर्ज कर ली है. अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का यह मामला हमीरपुर मुख्यालय का है. यहां शनिवार को सिविल महिला जज ने अधिवक्ता हारून हाशमी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.

उपलब्ध कराये स्क्रीन शॉट शिकायत में जज ने अधिवक्ता द्वारा किये गए मैसेजों के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराये हैं जिसपर सदर कोतवाली पुलिस ने बिना देरी किये छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिवक्ता द्वारा कई बार मेसेज भेजने के बाद जज ने अधिवक्ता से उसका नाम पूछा है और चेतावनी दी है की दोबारा मेरे पीछे पीछे चलने या मैसेज करने की कोशिश की तो शिकायत की जायेगी. इसके बाद भी जब अधिवक्ता नहीं माना तो जज ने अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा केस में 15 आरोपी अब भी फरार, अब कसेगा पुलिस का शिकंजा, कुर्की की हो रही तैयारी

एएसपी ने इसपर क्या कहाएएसपी हमीरपुर अनूप कुमार ने बताया कि, हमारे स्थानीय ज्यूडिशियल अधिकारी द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वो जहां भी जा रही हैं एक वकील उनका लगातार पीछा कर रहा है. उनकी एप्लीकेशन प्राप्त होने के बाद तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है और इसमें साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

UP Politics: शिवपाल यादव के 'कंस' वाले बयान पर सपा नेता का जवाब, कहा- दुर्योधन अहंकार का प्रतीक, यह काम कर रही बीजेपी