Haldwani Violence News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा हुई हिंसा में शामिल महिला पत्थरबाजों की पुलिस ने गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने वीडियो एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अन्य महिला उपद्रवियों की भी चिन्हीकरण का काम चल रहा है.


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर कई टीम काम कर रही हैं. आगे भी अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी हो सकती है. इसके साथ ही पुलिस विभाग के नुकसान का आकलन भी प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब है कि बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस ने अब तक 84 पुरुष और पांच महिलाएं कुल मिलाकर 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.


हाल ही में पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अब पुलिस लगातार अब्दुल मलिक से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस पूछताछ के लिए अब्दुल मलिक को काठगोदाम थाने में रखा गया.


बताया जाता है कि पुलिस ने पूछताछ में जब अब्दुल मलिक से सवाल किया कि उसने 50 और 100 रुपये के स्टाम्प पर जमीन क्यों बेची? इस पर आरोपी ने उलटा पुलिस से ही सवाल कर दिया. उसने पूछा कि बनभूलपुरा में ही नहीं, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ही कई जगह स्टाम्प पर जमीन बेची जा रही है. पुलिस, प्रशासन वहां कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सिर्फ बनभूलपुरा में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर मदरसे बनाए हैं.


वहीं हाल ही में हल्द्वानी हिंसा के बाद हैदराबाद से आया एक शख्स का लोगों को पैसे बांट रहा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में सलमान नाम का यह युवक लोगों को पैसे दे रहा था, इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर से रवि किशन या मालिनी अवस्थी किसे मिलेगा टिकट, जानें क्या कहते हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट