Gyanvapi News: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थिति व्यास जी के तहखाने में जिला अदालत से पूजा पाठ की इजाज़त मिलने के बाद देर रात कमिश्नर द्वारा यहां पूजा कराई गई है. कोर्ट के फैसले के कुछ घटों बाद ही प्रशासन की ओर से यहाँ पूजा की तैयारियां शुरू करा दी गईं. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और मुख्य पुजारी की देखरेख में पूजा कराई गई है. इस पूजा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा भी शामिल हुए. 


वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने व्यास जी के तहख़ाने में पूजा संपन्न कराए जाने की जानकारी दी. पूजा के बाद बाहर आते हुए उन्होंने बताया कि कोर्ट की ओर से जो आदेश दिया गया था, उसका पालन कराया गया है. इस बीच ज्ञानवापी परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. रात से हैं यहाँ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 



हिन्दू पक्ष ने जताई प्रसन्नता
व्यास की तहख़ाने के में पूजा के बाद हिन्दू पक्ष के लोग काफ़ी खुश दिखाई दिए. हिन्दू पक्ष के वादी एडवोकेट सोहनलाल आर्य ने पूजा को लेकर कहा कि "आज का दिन हमें बहुत गौरवान्वित लग रहा है, रोम-रोम पुलकित हो गया है. जैसे ही बाबा के दर्शन किए. हमको लगता है कि कोर्ट का जो फ़ैसला हैं उन्होंने आदेश दिया था कि विश्वनाथ ट्रस्ट व्यास जी का तहख़ाना खोले और जनता को दर्शन के लिए रास्ता दे. हम लोग बाबा के दर्शन करने गए. वहां अभी भी सारी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं. लेकिन, जनता को दर्शन नहीं करने नहीं दिया जा रहा है." 


सोहन लाल आर्य ने बताया कि, "अभी नंदी के बगल में जो रास्ता है. वहाँ बाबा के तहख़ाने तक जाने के लिए रास्ता दे दिया गया है. वहीं पुलिसकर्मी थे, उन्होंने कहा कि आप वादी हैं लेकिन अभी दर्शन का अधिकार नहीं है. जैसे ही होगा सभी को दर्शन के अधिकार दे दिए जाएंगे. हम कोर्ट के फ़ैसला के बाद बहुत प्रसन्न हैं, हमें लगता है कि हमारा जो संघर्ष था वो पूरा हो गया है. हमें लगता है कि अयोध्या की तरह यहाँ भी बाबा का भव्य का मंदिर होगा. आज मील का पत्थर हैं, आज एक तरह से शिलान्यास हुआ है." 



कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई पूजा
आपको बता दें कि बुधवार को जिला अदालत ने व्यास जी के तहख़ाने में पूजा करने की इजाज़त दे दी है. कोर्ट ने आदेश दिया कि सात दिन के अंदर यहाँ पूजा की व्यवस्था की जाए. ये पूजा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन की जाएगी. ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा.


Azam Khan Case: सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, इस मामले में रामपुर की अदालत ने किया बरी